Oppo Reno 11 Pro Flipkart & Amazon, कैसे खरीदे, जाने पूरा फीचर्स

OPPO के धाकड़ स्मार्टफोन Oppo Reno 11 Pro भारतीय मार्केट ने लांच हो गया है, जी की Flipkart & Amazon और इसके साथ साथ ऑफलाइन मार्केट में मिल जायेगा। इस स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स गए गए है, जैसे की 12GB RAM, 512GB ROM, 6.7 इंच की अमोलेड डिस्प्ले जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। Oppo Reno 11 Pro में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है और यह 4k वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है, इत्यादि फीचर्स आगे जानने को मिलेगा।

Oppo Reno 11 Pro Specifications

यह स्मार्टफोन दो वैरियंट में लांच हुआ है, 12GB/256GB और 12GB/512GB, 4000 mAh की बैटरी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग जो मात्र 10 मिनट में 46 % चार्ज कर देगा। Oppo Reno 11 Pro में ट्रिपल कैमरा का सेट दिया गया है, 50MP की मेन कैमरा, 32MP की टेलीफोन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा जो की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 6.7 इंच की बड़ी अमोलेड डिस्प्ले, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट, जो HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही अण्डर डिस्प्ले फिंग़रप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Specifications Details
Display 6.7 inch
Real Camera 50 MP + 8 MP + 32 MP
Front Camera 32 MP
Battery 4600 mAh
RAM 12 GB
Storage 256 GB
Processor MediaTek Dimensity 8200 MT6896Z
Operating System Android v14
5G Supported Yes
Price in India Below
Launch in India Below

Oppo Reno 11 Pro Display

Oppo Reno 11 Pro
image credit :- OPPO

Oppo Reno 11 Pro Display की बात करे तो इस ओप्पो के स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 3D curved amoled डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 120Hz का रिफ्रेश रेट है और इस फोन में 1.07 बिलियन यानि की 10 बिट डिस्प्ले कलर्स मिलता है।

  • इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले
  • जिसके 950 निट्स पिक ब्राइटनेस और 394 ppi पिक्सेल्स डेंसिटी है।
  • 90.06 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 120 Hz का रिफ्रेश रेट
  • HDR 10+ के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दिया गया है इस स्मार्टफोन में
  • और इसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080×2412 पिक्सेल्स है।

Oppo Reno 11 Pro Camera

Oppo Reno 11 Pro
image credit :- OPPO

Oppo Reno 11 Pro का कैमरा का कोई तोड़ ही नहीं है, इस फोन में तीन DSLR जैसा कैमरा दिया गया है। 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा, 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 32MP Sony IMX709 टेलीफोन कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 32PM Sony IMX709 फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

  • Oppo Reno 11 Pro Real Camera
    • ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो की कुछ इस प्रकार है।
      • 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा जिसका 1.56″ sensor size है।
      • 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
      • 32 MP का टेलिस्कोप कैमरा भी दिया गया है।
    • और इसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 पिक्सेल्स है।
    • इस फोन के कैमरा में और भी बहुत सारा फीचर्स दिया गया है।
    • साथ ही अलग अलग शूटिंग मोड्स भी दिया गया है।
  • Oppo Reno 11 Pro Front Camera
    • 32 MP का वाइड एंगल प्राइमरी सेल्फी कैमरा जिसका 2.74″ sensor size है।
    • और यह ऑटोफोकस से भी लैस है।

Oppo Reno 11 Pro Battery

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 4600 mAh की Lithuim-ion Polymer बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ जो मात्र 10 मिनट में 46% चार्ज कर देगा।

  • 4600 mAh का ली-पॉलीमर बैटरी
  • साथ ही 80W की Super VOOC चार्जर
  • जो मात्र 10 मिनट में बैटरी को 45 % चार्ज कर देगा।

Oppo Reno 11 Pro RAM and ROM

Oppo Reno 11 Pro में रैम और रोम का दो वैरियंट मार्केट में मिलते है, 12GB/256GB और 12GB/512GB दोनों वैरियंट का अलग-अलग प्राइस है।

Conclusion

इस स्मार्टफोन के बारे में दी गई सारी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और चैनलो से लिया गया है। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस स्मार्टफोन का फीचर्स को कंफर्म कर ले। अगर यह दी गई जानकारी आपको अच्छ लगा होगा तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे और नए-नए स्मार्टफोन के अपडेट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Reply