Redmi K70E लांच होने वाली है बहोत जल्द जाने कब आएगी इंडिया में क्या होने वाली है प्राइस ?

आज हम बात करने वाले हैं Redmi K70E फोन के बारे में जिसमें ओल्ड डिस्प्ले दी जा रही है। और इसका रेगुलेशन 2712 X 1220 पिक्सल होने वाला है। और इतना ही नहीं इसमें काफी सारे फीचर्स भी ऐड किया गया है। अगर इसके रेफरेंस रेट की बात करें, तो 120 Hz Refrence प्रोवाइड  कराया जा रहा है, बाकी सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए।

Redmi K70E Specifications

अगर हम Redmi K70E स्पेसिफिकेशन के बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का OLED  डिस्पले प्रोवाइड कर जा रहा है ड्यूल सिम कार्ड होने वाले हैं, और काफी बेहतरीन स्टोरेज के साथ भी आ रही है। हम आपको बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड 14 होने वाले बाकी सारे स्पेसिफिकेशन टेबल में दिए गए हैं।

Redmi K70E
image credit :- respected owner
Specifications Details
Display 6.67 inch
Real Camera 64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP
Battery 5500 mAh
RAM 12 GB
Storage 256 GB
Processor MediaTek Dimensity 8300 Ultra
Operating System Android v14
5G Supported Yes
Price in India Below
Launch in India Below

Redmi K70E Display

अब अगर हम इसके हम बात करें इसके टच स्क्रीन डिस्प्ले की तो इसमें 6.67 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले प्रोवाइड कराया जा रहा है। जो कि वह एलइडी डिस्पले होने वाली है। और अगर इसके Hz  की बात करें तो इसमें 120 रेफरेंस रेट प्रोवाइड कराया जा रहा है।

  • 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले
  • इसका इमेज रेसोलुशन 1220×2712 पिक्सेल्स है।
  • 446 ppi पिक्सेल्स डेंसिटी और 1800 निट्स पिक ब्राइटनेस
  • 90.05 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 120 Hz रिफ्रेश रेट
  • साथ ही इसमें HDR 10 / HDR+ और HDR 10+ का भी सपोर्ट दिया गया है।

Redmi K70E Camera

हम आपको बता दें कि इसमें काफी अच्छा कैमरा भी प्रोवाइड कराया जा रहा है। अगर हम इसकी सेल्फी कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने वाला है। और अगर इसके बैक कैमरा की बात कर तो इसमें 64 MP + 8 MP + 2 MP का में कैमरा होने वाला है।

  • Redmi K70E Real Camera
    • 64 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
    • 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
    • 2 MP मैक्रो कैमरा
    • ऑटोफोकस के साथ इसमें LED फ़्लैश भी दिया गया है।
    • इसका इमेज रेसोलुशन 9000 x 7000 पिक्सेल्स है।
    • स्लो-मोशन के साथ और भी कैमरा फीचर्स दिया गया है।
    • अलग-अलग शूटिंग मोड्स भी देखने को मिलेगा।
  • Redmi K70E Front Camera
    • 16 MP वाइड एंगल प्राइमरी सेल्फी कैमरा

Redmi K70E Battery

इस फोन में काफी अच्छी बैटरी भी प्रोवाइड कराई जा रही है अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो 5500 mAh का बैटरी प्रोवाइड कराया जा रहा है। ड काफी लॉन्ग लाइफ आने वाली है इस फोन में फास्ट चार्जिंग भी प्रोवाइड कराई जा रही है जो की 90 W चार्जिंग होने वाली है

  • 5500 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी
  • साथ ही 90W का फास्ट चार्जिंग
  • जो मात्र 34 मिनट में बैटरी को 100 % चार्ज कर देगा।

Redmi K70E Storage

अब अगर हम उसका स्टोरी से बात करें तो इस फोन के स्टोरेज काफी अच्छी होने वाली है। इसमें 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इस फोन को लांच किया जा रहा है।

Redmi K70E Price in India

अगर हम बात करें इस फोन के प्राइस की तो इसकी प्राइस लगभग rs 27500 होने वाली है। कंपनी ने इसे इसी प्राइस पर लॉन्च करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

निष्कर्ष

इस स्मार्टफोन के बारे में दी गई सारी जानकारी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च वेरिएंट से लिया गया है, अभी इस फोन को भारत के बाजारों में लॉन्च नहीं किया गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे में और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। यदि यह दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और नए-नए स्मार्टफोन अपडेट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें।

Leave a Reply