Infinix Smart 8 अब तक के सबसे कम दाम में बेहतरीन फ़ोन जाने क्या होगा प्राइस ?

Infinix के इस मॉडल को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा रहा है। साथ ही इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है। इस मॉडल को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में बहुत सारे फीचर्स से साथ लॉन्च किया गया है। आज हम जानेंगे कि इसे इंडिया में कब तक लांच किया जाएगा और इसका प्राइस क्या होने वाला है।

Infinix Smart 8 Specifications

इसके स्पेसिफिकेशंस को देखा जाए तो इसमें 5000 mAh के बड़ी बैटरी प्रोवाइड कराई जा रही है और यह फोन 4GB RAM के साथ उपलब्ध है। Infinix Smart 8 यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है। इतना ज्यादा बजट फोन होने के बात भी बहुत सारा फीचर्स दिया गया है। इसका सारा फीचर्स को निचे टेबल में बहुत ही विस्तार से बताया गया है।

infinix smart 8
image credit :- respected owner
Specifications Details
Display 6.6 inch
Real Camera 50 MP
Front Camera 8 MP
Battery 5000 mAh
RAM 4 GB + 8 GB
Storage 64 GB + 128 GB
Processor MediaTek Helio G36
Operating System Android V13
5G Supported NO
Price in India Below
Launch in India Below

Infinix Smart 8 Display

अगर इसके डिस्प्ले को देख तो इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले प्रोवाइड कराया जा रहा है, और 90 Hz  का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है। इसके डिस्प्ले को कॉफी पावरफुल बनाया गया है।

  • 6.6 इंच का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले
  • जिसका इमेज रेसोलुशन 720×1612 पिक्सेल है
  • 500 निट्स पिक ब्राइटनेस और 267 PPI पिक्सेल्स डेंसिटी
  • इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.03 % है
  • साथ ही 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी

Infinix Smart 8 Camera

कंपनी में इस फोन को तैयार करने में सबसे ज्यादा ध्यान कैमरा पर ही दिया है, इस फोन में रियर कैमरा की बात की जाए तो 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया जा रहा है। और इसमें फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है।

  • Infinix Smart 8 Real Camera
    • 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
    • इसका फ़्लैश क्वैड LED रिंग फ्लैश के साथ आता है।
    • 8150 x 6150 पिक्सेल्स इमेज रेसोलुशन
    • शूटिंग मोड्स और कैमरा फीचर्स में और भी ऑप्शन दिया गया है।
    • यह 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।
  • Infinix Smart 8 Front Camera
    • 8 MP वाइड एंगल प्राइमरी सेल्फी कैमरा

Infinix Smart 8 Battery

अगर इसके बैटरी लेवल को देख तो इंफिनिक्स कंपनी ने इस मॉडल में 5000 mAh का बैटरी प्रोवाइड कराया है। जो की बहुत बड़ी बैटरी होने वाली है, और अगर इसके फास्ट चार्जिंग की बात करें।  तो इसमें काफी अच्छी फास्ट चार्जिंग केवल जा रही है।

  • 5000 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी
  • इस स्मार्टफोन के साथ फ़ास्ट चर्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Infinix Smart 8 Storage

जैसा कि हम सभी जानते हैं, स्टोरेज सबसे इंपॉर्टेंट होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस फोन को 4 GB + 8 GB रैम और 64 GB +128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च करने का फैसला कर लिया है।

  • जरुरत पड़ने पर इसके स्टोरेज को 2 TB तक एक्सपेंड भी कर सकते है।
  • और इसका रैम टाइप LPDDR4X है।

Infinix Smart 8 Price in India

अब अगर इस मॉडल की प्राइस को देखा जाए, तो भारत में इसकी कुल कीमत लगभग RS 6,999 बताई जा रहे हैं। कंपनी ने खुद बताया है, कि इस फोन को इस कीमत पर भारत में लॉन्च कर दी जाएगी।

Infinix Smart 8 Launch Date in India

अगर हम इसे लॉन्च डेट को देख, तो अप्रैल में इस फोन को लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दिया कि 2024 अप्रैल में इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Infinix Smart 8 Other Features

  • इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसका पोजीशन साइड में रखा गया है।
  • FM Radio के साथ Loudspeaker और Audio Jack भी दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
    • Timber Black
    • Shiny Gold
    • Galaxy White
    • Rainbow Blue
  • कंपनी ने इस फोन में PowerVR GE8320 ग्राफ़िक्स यूज़ किया है।

निष्कर्ष

इस स्मार्टफोन के बारे में दी गई जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और चैनलों से लिया गया है, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके सारे फीचर्स को एक बार कंफर्म कर लें। यदि यह दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और नए-नए स्मार्टफोन के अपडेट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें।

Leave a Reply