Vivo T3x 5G Sale in India: 6000 एमएएच बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की सेल इस दिन से होगी शुरू, बस इतनी होगी कीमत

Vivo T3x 5G sale in India: Vivo ने भारत में अपनी बजट  सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G लॉन्च किया है, जिसे Vivo ने Vivo T2x के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है, कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है, जिसमें 6,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ अन्य बेहतरीन स्पेसिफिकेशन भी हैं। साथ ही वीवो ने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च तो कर दिया है लेकिन इसकी भारत में सेल शुरू नहीं की है, तो आइए वीवो के इस नए Vivo T3x 5G sale in India और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अच्छे से जानते हैं।

Vivo T3x 5G sale in India

भारत में Vivo T3x 5G की सेल और कीमत की बात करें तो Vivo ने इसे 3 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसमें Vivo ने इसके बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज को 13,499 रुपये में लॉन्च किया है और बाकी दो वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 128GB को 14,999 रुपये और 16,499 रुपये में लॉन्च किया में लॉन्च किया है। और यह तीनो ही वेरिएंट 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और वीवो के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Vivo T3x 5G Specification

स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो Vivo ने Vivo T2x के मुकाबले Vivo T3x में दमदार और एडवांस स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं, जिसे जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

Specifications Details
Display 6.72 inch
Real Camera 50 MP + 2 MP
Front Camera 8 MP
Battery 6000 mAh
Processor Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Operating System Android v14
RAM4/6/8 GB
Storage 128 GB
5G Supported Yes
Launch in India Yes
Price in India Below

Vivo T3x 5G Display

डिस्प्ले के लिए वीवो ने इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच FHD+ पंच-होल कटआउट डिस्प्ले दिया है, जो 1000nits पीक ब्राइटनेस, 393 PPI, TUV राइनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ आता है।

  • 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एल सी डी डिस्प्ले
  • 1080×2408 पिक्सेल्स डिस्प्ले रेसोलुशन
  • 393 PPI पिक्सेल्स डेंसिटी
  • 1000 निट्स पिक ब्राइटनेस
  • 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Vivo T3x 5G Battery & Camera

स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन में स्मार्टफोन की 6,000mAh वाली बड़ी बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह सेंसर है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP सेल्फी शूटर है।

  • Vivo T3x 5G Real Camera
    • 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
    • 2 MP डेप्थ कैमरा
    • जिसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 पिसल्स है।
    • 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है।
  • Vivo T3x 5G Front Camera
    • 8 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
    • जो 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड करता है।

Vivo T3x 5G Processor

परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन बजट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जिसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर लगभग 5.6 लाख प्वाइंट आता है, और यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन पर काम करता है।

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर
  • इसका AnTuTu स्कोर लगभग 5.6 लाख है।
  • इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v14 से लैस है।

Vivo T3x 5G Other Features

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G, 5G, VoLTE, ब्लूटूथ v5.1, वाई-फाई, USB-C v2.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ स्मार्टफोन में 8GB रैम वर्चुअल रैम, और IP64 रेटिंग का सपोर्ट भी है।

Vivo T3x 5G स्मार्टफोन अपने स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एक अच्छा स्मार्टफोन है, जिसे आप Flipkart और वीवो के ई-स्टोर पर क्रिमसन ब्लिस और सेलेस्टियल ग्रीन रंग में 24 अप्रैल को Vivo T3x 5G sale in India के दौरान खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आपको यह लेख पसंद आया या आप मोबाइल से संबंधित ऐसे ही लेख पढ़ने में रुचि रखते हैं तो हमारी कबाड़ मोबाइल वेबसाइट से जुड़े रहें।

Leave a Reply