108MP कैमरा के साथ Infinix Note 40 Pro मचाया है तबाही, जाने प्राइस, फीचर्स और लॉन्चिंग डेट

आखिरकार में Infinix Note 40 Pro में लांच डेट जारी कर ही दिया। Infinix का यह स्मार्टफोन गलोबल मार्केट में 18 March 2024 को ही अपना यह स्मार्टफोन लांच कर दिया था लेकिन खुशी की बात यह है की भारत में इसे लांच करने के लिए डेट जारी कर गया तो आखिर यह कब लांच होगा और इसका भारतीय मार्केट में प्राइस क्या होने वाला है। इसमें फीचर्स क्या मिलेगा। सभी जानकारी इसी में जानने को मिलेगा।

Infinix Note 40 Pro Specifications

Infinix ने इतना कम प्राइस में बहुत सारे फीचर्स गया है जिससे इसे यूजर और भी ज्यादा पसंद करने वाले है। Infinix Note 40 Pro में 5000 mAh की बड़ी बैटरी, 108 MP की कैमरा, 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले जिसका 120 Hz रिफ्रेश रेट होने वाला है। इस स्मार्टफोन में और भी बहुत सारे फीचर्स है जो निचे टेबल में दिखाया गया है । 

Infinix Note 40 Pro
image credit :- respected owner
Specifications Details
Display 6.78 inch
Real Camera 108 MP + 2 MP + 2 MP
Front Camera 32 MP
Battery 5000 mAh
RAM 8 GB
Storage 256 GB
Processor MediaTek Dimensity 7020
Operating System Android v14
5G Supported Yes
Launch in India Below
Price in India Below

Infinix Note 40 Pro Display

Infinix Note 40 Pro में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट, 1080×2436 Px रेसोलुशन, 393 PPI पिक्सेल डेंसिटी, 1300 निट्स ब्रिटनेस, 89.33 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो होने वाला है।

  • 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले
  • जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080×2436 पिक्सेल्स है।
  • 393 ppi पिक्सेल्स डेंसिटी और 89.33 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो
  • साथ ही Corning Gorilla Glass v5 स्क्रीन प्रोटेक्शन भी है।
  • 1300 निट्स पिक ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट

Infinix Note 40 Pro Camera

Infinix Note 40 Pro में कैमरा के मामला में बहुत ही तगड़ा होने वाला है क्योकि इस स्मार्टफोन में 108MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा दिया जा रहा है। इसका 12000 x 9000 Pixels इमेज रेसोलुशन होने वाला है और इसके साथ ही इसके फ्रंट में 32 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है।

  • Infinix Note 40 Pro Real Camera
    • 108 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
    • 2 MP मैक्रो कैमरा
    • 2 MP डेप्थ कैमरा
    • साथ ही 10x डिजिटिल ज़ूम और 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट
    • 12000 x 9000 पिक्सेल्स इमेज रेसोलुशन
    • अलग-अलग शूटिंग मोड्स भी दिया गया है।
  • Infinix Note 40 Pro Front Camera
    • 32 MP वाइड एंगल प्राइमरी सेल्फी कैमरा
    • जो ड्यूल LED फ़्लैश से लैस है।

Infinix Note 40 Pro Battery

Infinix के इस स्मार्टफोन में बैटरी पॉवर की बात करे तो इसमें 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी, जिसे वायरलेस चार्जर से लैस होने वाला है और इसके साथ 70W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है जो 26 minutes में 50% बैटरी को चार्ज कर देगा।

  • 5000 mAh ली-पॉलीमर बैटरी
  • साथ ही 45W का फ़ास्ट चार्जिंग
  • जो मात्र 26 मिनट में बैटरी को 50 % चार्ज कर देगा।

Infinix Note 40 Pro RAM & ROM

Infinix Note 40 Pro में 8GB रैम + 256GB दिया जाने वाला है और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Octa core MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया जा रहा है।

Infinix Note 40 Pro Price in India

जैसे की आपलोग जानते है Infinix Note 40 Pro एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है। इसके प्राइस के बारे में ऐसे तो कुछ ज्यादा कहा नहीं जा सकता लेकिन कुछ मीडिया न्यूज़ की माने तो इसका भारत में Rs. 21,490 प्राइस बताया जा रहा है।

Infinix Note 40 Pro Launch date in India

Infinix का यह स्मार्टफोन भारत के मार्केट में कब लांच होगा ऐसे सवाल बहुत सारे पूछे जा रहे है और इसका लॉन्चिंग डेट हो लेकर काफी ज्यादा हाइप बनाया गया है लेकिन कुछ साइड की माने तो यह भारत के अंदर 28 June 2024 को देखने को मिलेगा।

Conclusion

इस स्मार्टफोन के बारे में दी गई सभी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और चैनलों से लिया गया है। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस स्मार्टफोन का फीचर्स को कंफर्म कर ले और यह अधिक की जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और नए-नए स्मार्टफोन के अपडेट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे हैं।

Leave a Reply