ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 13 से लैस Lava Blaze Curve भारतीय मार्केट में तबाही मचाने वाला है। इस स्मार्टफोन में इतने काम कीमत में बहुत एडवांस लेवल का फीचर्स दिया गया है जो की महंगे – महंगे में देखने को मिलता है। इसका लुक I PHONE से मिलता छुलता है। इस स्मार्टफोन में क्या फीचर्स मिलने वाला है चलिए जान लेते है।
Lava Blaze Curve Specifications
जैसा कि हमने बताया है कि इस फोन में काफी सारे स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे हैं। Lava Blaze Curve में AOMLED डिस्प्ले दी जा रही है। और इसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz होने वाली है, साथ इसमें ट्रिपल कैमरा और Dual सिम भी दी जा रहे हैं। बाकी सारे स्पेसिफिकेशन हमने टेबल में लिया हमने टेबल में दिए हैं।
Specifications | Details |
Display | 6.67 inch |
Real Camera | 64 MP + 8 MP + 2 MP |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB / 256 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
5G Supported | Yes |
Operating System | Android v13 |
Price in India | Below |
Launch in India | Blow |
Lava Blaze Curve Display
Lava blaze curve 5g के टच स्क्रीन डिस्प्ले को AMOLED डिस्प्ले के साथ लांच किया जा रहा है। और अगर इसके साइज की बात करे तो कंपनी ने इस में 6.6 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले प्रोवाइड कराया है।
- 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले
- 395 ppi पिक्सेल्स डेंसिटी और 1080×2400 पिक्सेल्स डिस्प्ले रेसोलुशन
- 120 Hz रिफ्रेश रेट और 89.71 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो
- साथ ही 800 निट्स का पिक ब्राइटनेस भी दिया गया है।
- यह स्मार्टफोन स्क्रीन प्रोटेक्शन से भी लैस है।
Lava Blaze Curve Camera
अगर इसके कैमरा की को देख तो इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। और इतना ही नहीं इसमें दो और सेंसर कैमरा भी दिए जा रहे हैं, 8 मेगापिक्सल का होने वाला और एक 2 मेगापिक्सल का आने वाला है। और अगर इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32GB का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
- Lava Blaze Curve 5G Real Camera
- 64 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
- 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
- 2 MP मैक्रो कैमरा
- 9000 x 7000 पिक्सेल्स इमेज रेसोलुशन
- डिजिटल ज़ूम और ऑटो फ्लैश के साथ और भी बहुत सारा कैमरा फीचर्स दिया गया है।
- साथ ही अलग-अलग शूटिंग मोड्स भी दिया गया है।
- Lava Blaze Curve 5G Front Camera
- 32 MP वाइड एंगल प्राइमरी सेल्फी कैमरा
- इसमें स्क्रीन फ़्लैश भी दिया गया है
- साथ ही यह 1920×1080 @ 30 fps क्वालिटी पर वीडियो रिकॉर्ड करता है।
Lava Blaze Curve 5G Battery
अगर इसकी बैटरी पावर देखी जाए, तो कंपनी ने इसमें 5000 mAh का बैटरी लेवल दिया है। जिससे कि काफी फास्ट चार्जिंग के साथ इस फोन को लॉन्च किया गया और इसकी फास्ट चार्जिंग 33W सपोर्ट करेंगे।
- 5000 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी
- साथ ही 33W का फ़ास्ट चार्जर
- जो मात्र 30 मिनट में बैटरी को 50 % चार्ज कर देगा।
Lava Blaze Curve Storage
कंपनी ने इस फोन के इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी तक रखने के बात की है। और अगर इसके RAM की बात की जाए तो इसमें 8GB का RAM भी दिया जा रहा है। जो की बहुत कम प्राइस में मिलने वाले हैं अगर आप इसके RAM को बढ़ाने की बात भी जाना चाहते हैं तो इसमें 16GB RAM तक बढ़ाया जा सकते हैं।
Lava Blaze Curve 5G Price in India
इतने सारे फीचर्स के साथ अगर इसकी प्राइस को कंपेयर करें, तो आपको काफी अच्छे प्राइस पर यह फोन मिल जाएगा, और इसके प्राइस मात्र Rs. 20,249 बताई जा रही है।
Lava Blaze Curve 5G Launch date in India
अगर इसके लॉन्च डेट को देखा जाए तो कंपनी ने इस फोन को 8 अप्रैल 2024 में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। भारत में यह फोन इस तारीख को लांच कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष
इस स्मार्टफोन के बारे में दी गई सारी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और चैनलों से लिया गया है। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके फीचर्स को कंफर्म कर लें और यदि गई जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नए-नए स्मार्टफोन के अपडेट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें।
My name is Vikash Yadav. Along with being the owner of this website, I work as a writer on it. I am currently pursuing my graduation. I have experience in article writing and SEO for the last three years.