Moto E14 होगा मोटो का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, 20W वायर्ड चार्जिंग के साथ होगी 8GB रैम

  • मोटो के नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Moto E14 पर चल रहा है काम
  • Moto E13 के उत्तराधिकारी के रूप में हो सकता है लॉन्च
  • Moto E14 में 20W वायर्ड चार्जिंग के साथ 8GB रैम होने की उम्मीद 

Moto E14: मोटो ने एंट्री लेवल सेगमेंट में मोटो ई13 को जनवरी 2023 में लॉन्च किया था, इसे लॉन्च हुए काफी समय हो गया है, इसलिए इस सीरीज में मोटो अब इस Moto E13 के सक्सेसर के तौर पर मोटो ई14 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, फिलहाल इस Moto E14 स्मार्टफोन पर काम चल रहा है और इसे लॉन्च होने में अभी वक्त है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके कुछ अहम सर्टिफिकेशन सामने आने शुरू हो गए हैं।

Moto E14 certification

Gsmarena.com के अनुसार इस आगामी स्मार्टफोन को मॉडल नंबर XT2421-14 और मोटो E14 नाम के साथ यूएई में TDRA डेटाबेस में देखा गया था। इसके अतिरिक्त, इसे TUV राइनलैंड सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और स्मार्टफोन 20W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Moto E14 specifications

मोटो ई14 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटो ई14 के स्पेसिफिकेशन पिछले मॉडल मोटो ई13 के समान ही होने की उम्मीद है, तो आइए अच्छे से जानते हैं कि इस मोटो ई13 में क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

Specifications Details
Display 6.56 inch
Real Camera 13 MP
Front Camera 5 MP
Battery 5000 mAh
Processor Unisoc T606
RAM2 GB
Processor 64 GB
5G Supported N/A
Operating System Android v14
Launch in India Below
Price in India Below

Moto E14 Display

इस सबसे सस्ता स्मार्टफोन में 6.57 इंच का एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 720×1612 पिक्सेल्स है और साथ ही 269 ppi पिक्सेल्स डेंसिटी भी दिया गया है।

  • इस फोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
  • 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • और इस फोन का 85.27 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass v3 प्रोटेक्शन दिया गया है।

Moto E14 Camera

स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है, जिसका 4128 x 3096 पिक्सेल्स इमेज रेसोलुशन दिया गया है।

  • Real camera
    • 13 MP का प्राइमरी कैमरा
    • जिसका 4128 x 3096 पिक्सेल्स इमेज रेसोलुशन है।
    • और यह 1920×1080 @ 30 fps का वीडियो रिकॉडिंग सपोर्ट करता है।
    • इसके और कैमरा फीचर्स को देखा जाए तो इसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, कस्टम वॉटरमार्क, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसे और भी फीचर्स दिया गया है।
  • Front Camera
    • 5 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
    • जो 1920×1080 @ 30 fps वीडियो रिकॉडिंग को सपोर्ट करता है।

Moto E14 Battery

Motorola के इस बजट स्मार्टफोन में पॉवर की कोई कमी नहीं होने वाला है क्योकि इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी दिया गया है साथ 15w का फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो बैटरी को बहुत कम समय में 100 % चार्ज कर देगा।

  • 5000 mAh की बड़ी बैटरी
  • साथ ही 15w का फास्ट चार्जिंग

Moto E14 Launch Date in India

Moto E14 के लॉन्च की अभी पुष्टि नहीं हुई है इस स्मार्टफोन के लिए अभी इंतजार करना होगा, लेकिन अगर आप अभी के समय एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन चाहते हैं, तो आप Moto E13 देख सकते हैं, जो Flipkart पर ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट कलर स्कीम में 6,499 रुपये में उपलब्ध है।

Moto E14 Other Features

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.0, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और जीपीएस का सपोर्ट और मल्टीमीडिया के लिए यह स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस के साथ एफएम रेडियो को भी सपोर्ट करता है। ये हैं Moto E13 के स्पेसिफिकेशंस. Moto E14 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto E14 के कुछ स्पेक्स Moto E13 जैसे ही रहने वाले हैं और कुछ अपग्रेड होने वाले हैं।

  • Moto E14 Other Features
    • इसके स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
    • ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है।
    • इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
    • 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है।
    • साथ ही यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध रहेगा।
      • Pastel Green
      • Graphite Gray
      • Pastel Purple
    • इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v14 से लैस होने वाला है।

Note:- Moto E14 के बारे में दी गई सारी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट से लिया गया है, अगर आपको इस स्मार्टफोन के बारे में और भी जानकारी जानना है या इस फोन को खरीदना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करे। इस आर्टिक्ल में दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और नए नए स्मार्टफोन के जानकारी के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Reply