फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लाया जा रहा है, Motorola edge 50 ultra बहोत ही कम दाम पर जाने सारी जानकारी

Motorola edge 50 ultra एक बहुत ही अच्छी न्यू फोन मॉडल है। यह मॉडल अब  तक काफी देश में धूम मचा चुकी है।  और अब भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। इसमें बहुत ही अच्छी बैटरी पावर के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग भी दी जा रही है, और इसकी कीमत बहुत ही कम रहने वाली है  512 GB इसकी स्टोरेज रहने वाली है।  बाकी सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Motorola edge 50 ultra Specifications

अगर इसके स्पेसिफिकेशंस को देखें, तो 12 GB RAM  और 512GB  इंटरनल स्टोरेज के साथ इस फोन को लाया जा रहा है, और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है, और सारी स्पेसिफिकेशन टेबल में दी गई है।

Specifications Details
Display 6.7 inch
Real Camera 50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera 50 MP
Battery 4500 mAh
RAM 12 GB
Storage 512 GB
Processor Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
5G Supported Yes
Operating System Android v14
Launch in India Yes
Price in India Rs. 64,990

Motorola edge 50 ultra Display

444 PPI पिक्सल्स डेंसिटी वाला Motorola के इस स्मार्टफोन में Display साइज 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस P-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1220×2712 पिक्सेल्स दिया गया है।

  • Motorola edge 50 ultra Display
    • 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस P-OLED डिस्प्ले
    • जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1220×2712 पिक्सेल्स
    • 2800 निट्स पिक ब्राइटनेस
    • साथ ही 144 Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
    • 444 PPI पिक्सेल्स डेंसिटी
    • और 92.95 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो

Motorola edge 50 ultra Battery

Motorola edge 50 ultra स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी दिया गया है और साथ ही 125 W का फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जिसके मदद से बैटरी को बहुत ही कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

  • Motorola edge 50 ultra Battery
    • 4500 mAh की बैटरी
    • 125 W का फास्ट चार्जिंग
    • साथ ही 50 W का वायरलेस फ़ास्ट चार्जर

Motorola edge 50 ultra Camera

अगर इसके कैमरा को देखा जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा प्रोवाइड कराया है और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 3X तक का 64 मेगापिक्सल का फोटो शूटर भी दिया गया है। और अगर इसके फ्रंट कैमरा को देखा जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है। तो कुल मिलाकर इसकी कैमरा फोटो लेने के लिए काफी तगड़ी होने वाली है।

  • Motorola edge 50 ultra real camera
    • 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
    • 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा
    • 64 MP टेलीफ़ोटो कैमरा
    • जिसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 पिक्सेल्स
  • Motorola edge 50 ultra front camera
    • 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा

Motorola edge 50 ultra Storage & Processor

अगर आप एक अच्छा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है तो Motorola edge 50 ultra बहुत ही बेस्ट ऑप्शन होने वाला है इस स्मार्टफोन में 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज दिया गया है। और इस स्मार्टफोन में Octa Core Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, यह एंड्राइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

  • इसमें 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज दिया गया है।
  • जिसका रैम टाइप LPDDR5X है।
  • और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया गया है।
  • इसमें Octa Core Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v14 से लैस है।
  • Adreno 735 ग्राफ़िक्स दिया गया है।

Motorola edge 50 ultra Other Features

  • ऑन स्क्रीन फिंग़रप्रिंट सेंसर

निष्कर्ष :- इस आर्टिकल में Motorola edge 50 ultra के बारे में दी गई सारी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट से लिया गया है, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके प्राइस और स्पेस को सुनिश्चित कर ले। इसमें दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करे और नई नई स्मार्टफोन के बारे में जानकारी के लिए हमारे साइट से जुड़े रहे।

Leave a Reply