पोको ने लाया है Poco X6 Neo जो की नॉर्मल यूजर के लिए तगड़ा स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन में आपको एक से बड़े एक तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाएगा। Poco ने अपने इस स्मार्टफोन को वैसे तो 13 मार्च 2024 को ही भारतीय मार्केट में लांच कर दिया था लेकिन इतना दिन हो जाने के बाद भी यह स्मार्टफोन ट्रेंड में है। सोचिये कितना इसका क्रेज है इस स्मार्टफोन में 33W का Fast Charger दिया गया है। वैसे तो Poco X6 Neo Antutu Score के बारे में जानने वाले है
लेकिन Poco X6 Neo Antutu Score के बारे में जानने से पहले Poco X6 Neo Smartphone Features के बारे में जान लेते है, जिसके कारण ये इतना दिन के बाद भी Trend कर रहा है।
Poco X6 Neo Smartphone Features
पोको कंपनी में नॉर्मल यूजर के लिए Poco X6 Neo Smartphon Launch किया है इसका प्राइस 15,000 के अंदर होने वाला है इस फोन में ड्यूल रियल कैमरा जिसका 12000X9000 पिकसेल इमेज रेसोलुशन है फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले, जिसका 1080X2400 पिक्सेल रेसोलुशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन में और भी बहुत सारा फीचर्स है जिसे निचे टेबल में विस्तार रूप से बताया गया है।
features |
specification |
---|---|
डिस्प्ले |
6.67 inches AMOLED |
बैक कैमरा |
108 MP + 2 MP |
फ्रंट कैमरा |
32 MP |
बैटरी बैटरी |
5000 mAh |
प्रोसेसर |
MediaTek Dimensity 6080 |
रैम |
8GB RAM |
स्टोरेज |
128GB |
भारत में लॉन्च डेट इन इंडिया |
नीचे दिया गया है |
भारत में प्राइस इन इंडिया |
नीचे दिया गया है |
Poco X6 Neo Display
Poco X6 Neo Display को देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इस डिस्प्ले की सुरक्ष के लिए Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन्स दिया गया है यूजर के अच्छा एक्सपीरियंस के लिए इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट, 1000 nits पिक ब्राइटनेस, 395 ppi पिकसेल डेंसिटी, 1080×2400 पिक्सेल रेसोलुशन, 88.95 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है।
Poco X6 Neo Camera
अगर फोटोग्राफी की बात किया जाए तो इस स्मार्टफोन में 108MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेफ्ट कैमरा दिया गया है, जिसका 12000 x 9000 पिक्सेल इमेज रेसोलुशन, @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग, 10 x डिजिटल ज़ूम दिया गया है और साथ ही इसके फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Poco X6 Neo Battery
33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है कंपनी का दावा है की इस स्मार्टफोन की चार्जिंग टाइम 1h 13m 39s है जिसमे 20% टू 100% चार्जिंग रेश्यो रहेगा।
Poco X6 Neo processor
इस फोन में आपको एकदम डार्क प्रोसेसर देखने को मिलता है जो आपको गेमिंग एक्सपीरियंस का अच्छा अनुभव देता है बात करें तो इस फोन में आपको प्रोसेसर के रूप में MediaTek Dimensity 6080 कहां होता कॉरपोरेशन देखने को मिलता है जो इस फोन को और खास बनाता है |
Poco X6 Neo ram and storage
दोस्तों आपको बता दे कि इस फोन में आपको 8GB कर रैम और 128 बीबी का स्टोरेज देखने को मिलता है और साथ ही आपको बता दें कि इस फोन में आपको अलग से मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है इसलिए आपको इंटरनल मेमोरी से ही काम चलाना पड़ेगा |
Poco X6 Neo Price in India
दोस्तों आपको बता दें कि इस फोन की कीमत भारत में ₹15000 रखी गई है जिसे आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से मंगवा सकते हैं |
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Poco X6 Neo की सभी कैमरा प्राइस और सभी चीजों की जानकारी दी है अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे हमारे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें जिससे कि आपको नए-नए फोन की आने वाली जानकारी सबसे पहले मिल पाए धन्यवाद |
My name is Vikash Yadav. Along with being the owner of this website, I work as a writer on it. I am currently pursuing my graduation. I have experience in article writing and SEO for the last three years.