अगर आप भी बजट स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे है तो Realme Narzo 70 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है। यह भारतीय मार्केट हो गया है। इसके साथ एक Gift मिल रहा है। वह कौन सा है गिफ्ट चालिये जानते है।
Realme Narzo 70 Pro Specifications
20,000 से कम कीमत पर मिलने वाले Realme Narzo 70 Pro बहुत ही जबरदस्त स्मार्टफोन हैं l इस फोन में बहुत से ऐसे फिचर्स हैं जो कि बड़े बड़े स्मार्टफोन में नही होता हैं l Realme Narzo 70 Pro में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED DISPLAY, 1080×2400 Px (FHD+) RESOLUTION, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बड़ी बड़ी और 67W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा रहा हैं l इस स्मार्टफोन में 8GB का रैम, 128GB का STORAGE और साथ ही MEDIATEK DIMENSITY 7050 दिया जा रहा हैं l वो तगड़ा प्रोफॉर्म करेगा और REALME NARZO 70 PRO को ANDROID V14 का स्पोर्ट मिल रहा हैं l
Specifications | Details |
Display | 6.67 inch |
Real Camera | 50 MP + 8 MP + 2 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB / 256 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 |
Operating System | Android v14 |
5G Supported | Yes |
Price in India | Below |
Launch in India | Yes |
Realme Narzo 70 Pro Display
Realme Narzo 70 Pro में 6.67 इंच का FHD+ अमोलेड डिस्प्ले, 120 Hz का रिफ्रेश रेट, 1080X2400 Px फुल HD+ रेसोलुशन, 600 निट्स ब्राइटनेस और यह HDR10, HDR10+, HDR+ को भी सपोर्ट करता है।
- 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले
- 2000 निट्स पिक ब्राइटनेस और 87.36 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो
- 1080×2400 पिक्सेल इस डिस्प्ले का रेसोलुशन है
- 395 ppi पिक्सेल डेंसिटी और 120 Hz रिफ्रेश रेट
- साथ ही यह HDR 10+ को भी सपोर्ट करता है।
Realme Narzo 70 Pro Camera
Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP माइक्रो कैमरा और इसका 4096X3072 Px का इमेज रेसोलुशन है। और इसके साथ ही 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
Realme Narzo 70 Pro Real Camera
- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो की कुछ इस प्रकार है।
- 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
- 8 MP अल्ट्रा वाइड प्राइमरी कैमरा
- 2 MP मैक्रो कैमरा
- जिसका इमेज रेसोलुशन 4096 x 3072 पिक्सेल्स है।
- डिजिटल ज़ूम और ऑटोफ्लैश के साथ इसमें और भी कैमरा फीचर्स दिया गया है।
- साथ ही अलग-अलग शूटिंग मोड्स भी दिया गया है।
Realme Narzo 70 Pro Front Camera
- 16 MP वाइड एंगल प्राइमरी सेल्फी कैमरा
- जो की अच्छी क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Realme Narzo 70 Pro Battery
Realme Norzo 70 Pro के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है और इसके साथ ही 67W की फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट दिया जा रहा है जो कि मात्र 19 मिनट में 50% चार्ज कर देगा l
- 5000 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी
- इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 67W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है।
- जो की मात्र 19 मिनट में इस बैटरी को 50 % चार्ज कर देगा।
Realme Narzo 70 Pro Storage And Processor
Realme Norzo 70 Pro भारतीय मार्केट में दो वैरियंट में लंच हुआ हैं l 8GB+128GB और 8GB+256GB दिया गया है, और इस स्मार्टफोट में प्रोसेसर की बात किया जाए तो इस स्मार्टफोन में Octa Core MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है जो की इस प्राइस रेंज की हिसाब से बहुत ही बेस्ट है।
Realme Narzo 70 Pro Storage
- Realme ने अपने इस स्मार्टफोन में स्टोरेज का दो वेरियंट दिया है जो की कुछ इस प्रकार है।
- 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज
- 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज
Realme Narzo 70 Pro Processor
- इस स्मार्टफोन में Octa Core MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है।
- और इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v14 से लैस है।
Realme Narzo 70 Pro Price in India
जैसे कि आपलोग जानते हैं, Realme Narzo 70 Pro भारत में दो वैरियंट में लंच हुआ हैं l इसका 8GB/128GB का कीमत Rs. 17,998 और 8GB/256GB का कीमत 18,998 Rs का हैं l
Conclusion
इस स्मार्टफोन के बारे में दी गई सारी जानकारी अलग-अलग वेबसाइट और चैनलो से लिया गया है। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो इस स्मार्टफोन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके फीचर्स को कंफर्म कर ले। अगर यह दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, और नए-नए स्मार्टफोन के अपडेट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे।
My name is Vikash Yadav. Along with being the owner of this website, I work as a writer on it. I am currently pursuing my graduation. I have experience in article writing and SEO for the last three years.