आप भी एक नए स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे तो यह खबर आपके काम का होने वाला है Tecno Pop 8 महज 5,999 रूपया में आपको भारतीय बाजारों में देखने को मिल जाएगा। इस बजट फोन में आपको तगड़े फीचर्स देखने को मिलेगा। जैसे की 8GB रैम इतना कम कीमत में 8GB रैम वाला फोन कोई भी कंपनी नहीं देती है और इसका कैमरा AI से लैस होने वाला है। जिसके वजह से कैमरा क्वालिटी काफी तगड़ा देखने को मिल जायेगा।
Tecno Pop 8 Specifications
Tecno Pop 8 में 6.56 इंच का डिस्प्ले, जिसका 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस मोबाइल के लिए आपको एक बुरी खबर मिल सकता है क्योकि इस स्मार्टफोन में भारत के अंदर 5G नेटवर्क का सपोर्ट नहीं दिया गया है साथ ही इसमें Unisoc T606 का चिपसेट और ओक्टा कोर का CPU दिया गया है। इस मोबाइल में और भी स्पेसिफिकेशन्स है, जिसे टेबल में विस्तार रूप बताया गया है।
features | specification |
---|---|
डिस्प्ले | 6.56 इंच |
बैक कैमरा | 12MP |
फ्रंट कैमरा | 8 MP |
बैटरी बैटरी | 5000 mAh |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 |
रैम | 4 GB RAM |
स्टोरेज | 64 GB |
भारत में लॉन्च डेट इन इंडिया | January 9, 2024 |
भारत में प्राइस इन इंडिया | नीचे दिया गया है |
Tecno Pop 8 Display
Tecno Pop 8 में आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा। इस डिस्प्ले का 90HZ का रिफ्रेश रेट, 720X1612 एचडी प्लस रेसोलुशन, 90.8% स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो, 480 निट्स ब्राइटनेस और 269PPI का पिक्सेल डेंसिटी दिया गया है। यह फोन आपको 4G के साथ दिया जा रहा है बहुत कम दाम में |
Tecno Pop 8 Camera
Tecno Pop 8 के कैमरा के बारे में बात किया जाये तो इसमें 12MP का ड्यूल रियल AI कैमरा दिया गया है और वही इसके सेल्फी कैमरा को देखा जाये तो इसके फ्रंट में 8MP का AI कैमरा दिया गया है । आपको बता दे कि इस प्राइस रेंज में अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरा इसमें देखने को मिलता है जिससे कि नेचुरल फोटो हमें मिल जाती है और इसका फोटो ज्यादा पढ़ता भी नहीं है |
Tecno Pop 8 Battery
Tecno Pop 8 को पॉवर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी प्रोवाइड किया गया है। जो आपके फोन को लगभग 40 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है बैटरी के मामले में यह एक लाजवाब फोन है जिसे कम प्राइस में दिया जा रहा है |
Tecno Pop 8 Storage & Processor
आईए जानते हैं इस फोन के स्टोरेज और प्रोसेसर के बारे में जो इसे और खास बनाता है टेक्नो के यह स्मार्टफोन आपको 4GB + 64GB वैरियंट के साथ मार्केट में मिल जायेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 13 go पर आधारित है।
Tecno Pop 8 Discount Price in India
वैसे तो इस स्मार्टफोन के 4GB + 64GB वैरियंट का प्राइस 6,499 है लेकिन बैंक डिस्काउंट के साथ यह आपको मात्र 5,999 रुपया में मिल जायेगा। इस छूट को लेने के लिए आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा यह कार्ड किसी भी बैंक का हो सकता है।
Note:- इस फोन के बारे में सारी जानकारी अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Tecno Pop 8 की सभी कैमरा प्राइस और सभी चीजों की जानकारी दी है अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और नीचे हमारे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें जिससे कि आपको नए-नए फोन की आने वाली जानकारी सबसे पहले मिल पाए धन्यवाद |
My name is Vikash Yadav. Along with being the owner of this website, I work as a writer on it. I am currently pursuing my graduation. I have experience in article writing and SEO for the last three years.