Xiaomi Civi 4 Pro दो दिन में लांच होने वाली है ये फ़ोन बहोत ही कम प्राइस में ऑफर्स के साथ

आज हम बात करने वाले हैं Xiaomi Civi 4 Pro फोन के बारे में इस आर्टिकल में  हमने आपको सारी डिटेल प्रोवाइड कराया है। अगर इसके ग्लोबल लॉन्च की बात की जाए तो 21 मार्च 2024 में ही लॉन्च हो चुका है। अब कंपनी ने डिसाइड कर लिया है कि इस फ़ोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। यह फोन काफी सारे कलर का ऑप्शन में अवेलेबल है।

Xiaomi Civi 4 Pro Specifications

इस फ़ोन में  काफी सारे स्पेसिफिकेशंस की जा रही है। जैसे की इस फोन में फुल एचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले होने वाली है और इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी जा रही है जो की 67w का होगा, और इसमें दो सिम लगाने का फीचर भी दिया जा रहा है।

SpecificationsDetails
Display 6.55 inches
Real Camera 50 MP + 12 MP + 50 MP
Front Camera 32 MP + 32 MP
Battery 4700 mAh
Processor Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
RAM12 GB
Storage 256 GB
Network 5G
Operating System Android v14
Price Below
Launch Date Below

Xiaomi Civi 4 Pro Display

इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 1236×2750 पिकसेल रेसोलुशन होने वाला है। कंपनी ने अपने इस मोबाइल के डिस्प्ले पर बहुत ही बारीकी से काम किया गया है।

  • डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
  • इसमे पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स का दिया गया है।
  • 90.55 % स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass, Glass Victus 2 यूज़ किया गया है।

Xiaomi Civi 4 Pro Battery

इस फोन में काफी अच्छी बैटरी भी प्रोवाइड कराई जा रही है। ऐसी बैटरी क्षमता 4700 mAh  होने वाली है और इसमें फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट कराया गया है। जिससे आपका फोन बहुत ही कम समय में फास्ट चार्जिंग देगा इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग दिया जा रहा है।

  • Battery Type :- Li-Polymer
  • Removable :- No
  • Charging Time :- 100% in 40 minutes
  • USB Type – C :- Yes

Xiaomi Civi 4 Pro Camera

इस स्मार्टफोन में कैमरा की बात किया जाए तो इसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 12 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 MP f/1.98 ट्रिपल कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट में 32 MP + 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

  • इसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 पिक्सेल है।
  • Dual LED Flash
  • Camera Features :- Digital Zoom
    • Auto Flash
  • Video Recoding Feature :- Slo-Motion
    • Short video Mood

Xiaomi Civi 4 Pro Storage

इसकी स्टोरेज काफी अच्छी होने वाली है। क्योंकि इसमें 12 GB RAM और 512 GB  इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। जो कि आम फोन के मुताबिक बहुत ज्यादा है।

  • RAM Type :- LPDDR5X

Xiaomi Civi 4 Pro Price in India

Xiaomi Civi 4 Pro Price की बात किया जाए तो अभी इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है, इस फोन के प्राइस के बारे में आपको अलग अलग जानकारी देखने को मिल जाएगा लेकिन अभी ऑफिशल कोई जानकारी नहीं है।

Xiaomi Civi 4 Pro Launch date in India

Xiaomi Civi 4 Pro लांच डेट की बात किया जाए तो इस फोन को लांच को लेकर अभी कोई ऑफिसियल सूचना सामने नहीं आया है।

Note :- इस स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी दिया गया है, अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आप इस स्मार्टफोन के तरफ जा सकते है। अगर आपको इस स्मार्टफोन के बारे दिए गए जानकारी अच्छा लगा तो शेयर जरूर करिएगा।

Leave a Reply